- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल गया है, इस समय बारिश ने जोर पकड़ रखा है और प्रदेश के कई जिलों में ओलो की बारिश हो रही है। इसका असर दो दिनों से जारी है। इधर आज राजधानी जयपुर में भी रात से ही हल्की बूंदाबादी का दौर चल रहा है। ऐसे में एक दो दिन में पारा और गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी।
वही रविवार को बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। इसके अलावा जोधपुर, बांसवाड़ा, पाली, हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर जिले के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबादी हुई। जिसके चलते शाम को सर्द हवा चली और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसी के कारण मौसम में बदलाव हुआ है और ओलो की बारिश हुई है। इसके बाद एक-दो दिन में मौसम साफ होने से सर्दी में और इजाफा होगा।
pc- sachkahoon.com