- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है और उसके साथ ही बारिश का दौर भी थम गया है। इस समय प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की गुलाबी सर्दी की शुरूआत भी हो चुकी है। लेकिन अब आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 5 संभागों में हल्की बारिश होने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। बता दें हल्की बारिश से लोगों को दिन में पड़ रही हल्की गर्मी से राहत तो मिलेगी ही ग्रामीण क्षेत्र में गुलाबी सर्दी में बढ़ोतरी होगी।
विक्षोभ के असर से जयपुर समेत भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 18 अक्टूबर तक बारिश का दौर संभागों में सक्रिय रहेगा।
pc- kisantak.in