- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। दिन में भले ही धूप तेज रहती हो लेकिन सुबह शाम की सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में सर्दी का असर नजर आने लगा है। अब न्यूनतम पारा नीचे जा रहा। खास तौर से सुबह और रात में घर से बाहर निकल रहे लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
वहीं राजस्थान में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन रात और तड़के सुबह हल्की ठंड के साथ कुछ जगहों पर कोहरा और धुंध भी नजर आने लगी है। वहीं नवंबर के पहले हफ्ते तक मौसम में बदलाव नजर आ सकता है।
जयपुर मौसम विभाग की माने तो राज्य में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में जरूर ठंड का असर बढ़ सकता है। राजधानी जयुपर में मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में पारे में गिरावट हो रही है।
pc- news4social.com