Weather update: पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के मौसम में घुली हल्की ठंडक, हाड़ौती अंचल में बारिश के साथ गिरे ओले

Shivkishore | Thursday, 22 Feb 2024 08:11:04 AM
Weather update: Due to western disturbance, slight coolness in the weather of Rajasthan, hail fell along with rain in Hadoti region.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से एक बार फिर से मौसम  में ठंडक घुल गई है। सुबह और शाम लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। हालांकि दोपहर की धूप लोगों को अब सताने लगी है। वहीं आने वाने चार दिनों में प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा ये भी जान लते है। 

मौसम  विभाग की माने तो आने वाले चार दिन में मौसम पलट जाएगा। 4 दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ जिलों में बुधवार को भी बारिश का दौर चला। हाड़ौती अंचल में ओलावृष्टि हुई। 

मौसम विभाग की माने तो हाड़ौती अंचल के कोटा, बूंदी,झालावाड़ जिले में हल्की बारिश हुई। बारां जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ चने के आकार के ओले गिरे। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो आज आसमान पर बदल छाए रहेंगे। साथ ही कहीं कहीं बूंदाबांदी होगी। 

pc- sachkahoon.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.