- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर का महीना समाप्त होने में अब दो दिन का समय बचा है और उसके साथ ही शुरूआत हो जाएगी ठंड के सीजन की। वैसे तो अक्टूबर में ही ग्रामीण इलाकों में सर्दी का दौर शुरू हो चुका है लेकिन अब नवंबर के शुरूआत के साथ ही सर्दी भी जोर दिखाना शुरू कर देगी। दिन में हालांकि मौसम गर्म रहता है, लेकिन सुबह के समय ठंडक घुलने लगी है।
बता दें की दक्षिण के राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है।
इसी बर्फबारी के कारण अब सर्दी का जोर बढ़ेगा। जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है और रात के तापमान में गिरावट जारी है। लेकिन पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के कारण अब सर्दी का दौर और बढ़ जाएगा।
pc- kisantak.in