- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी की डबल मार देखने को मिल रही है। एक तो घना कोहरा और उपर से ठंडी हवाओं का दौर। पिछले दो दिनों से ठंडी हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा रखी है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे राजस्थान को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा है। इसके चलते कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे के दौरान उत्तर एवं पूर्वी जिले के कई हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया। आज कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इसका कारण नया पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में कोटा-भरतपुर संभाग में 31 दिसंबर को बारिश के आसार हैं।
वहीं आज राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही कई जगहों पर घना कोहरा अभी छाया हुआ है। मौसम विभाग ने धौलपुर-नागौर के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। वहीं 31 दिसंबर से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते सर्दी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।