- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच देश के तमिलनाडु राज्य पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। इसके प्रभाव से इस राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है।
खबरों के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबााव के क्षेत्र में बदलने के कारण मौसम में बड़ा परिवर्तन आने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से आज इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई गई है। चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे तमिलनाडु के तट की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इसके प्रभव से चेन्नई समेत तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
तूफान के संभावित खतरे से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सात और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दस टीमों को चेन्नई समेत तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया गया है।
29 नवंबर तक तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से 29 नवंबर तक तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 17 टीमों को चेन्नई, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, कुड्डालोर और तंजावुर जिलों में तैनात किया जा चुका है।
राजस्थान में बढ़ रही है ठंड
वहीं राजस्थान में ठंड का प्रभाव बढऩे लगा है। अगले महीने की शुरुआत में प्रदेश में मावठ हो सकती है। जिससे से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा। देश में इस दौरान लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें