- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के अलग अलग हिस्सों में अभी मौसम बदल रहा है और उसके साथ ही असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। बता दें की नवंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही मौसम विभाग ने महीने के पहले ही सप्ताह में कुछ जिलों में बारिश का संकेत तारी किए है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही देश के ज्यादातर हिस्सों में नवंबर के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका जताई है, लेकिन उत्तर पश्चिम के कुछ इलाकों में ऐसी कोई संभवना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में 2 से 5 नवंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। जयपुर में मौसम बदल सकता है, जिसके चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं बात सर्दी कर कर ले तो राजस्थान में गुलाबी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है और सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़ों लिपटा हुआ देखा जा सकता है।
pc- prakharlive.com