- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम एक दम ठंडा बना हुआ है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालात यह है की लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे मौसम शुष्क बना रहा। राज्य में कहीं-कहीं हल्का कोहरा भी छाया रहा।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालंकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
24 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में येलो अलर्ट जारी किया है। 25 जनवरी को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे की संभावना जताई है।
pc- aaj takj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।