- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले चार पांच दिनों से सर्दी का असर कम था और धूप में तेजी थी। लेकिन आज एक बार फिर से ठंडी हवाओं ने लोगों के धूजणी छु़ड़ा दी। वहीं कोहरे का असर भी साफ देखने को मिला है। रात के साथ दिन भी सर्द हो रहे हैं। शीतलहर के साथ शीत दिन का भी अलर्ट जारी किया जा रहा है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य में बुधवार को भी अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में शीतदिन दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में बुधवार को चूरू, श्रीगंगानगर में शीतलहर चली। इसी के साथ कई जिलों में कोहरे का प्रकोप रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ ही मौसम केन्द्र जयपुर ने अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में गुरुवार को शीतदिन और श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले एक सप्ताह प्रदेश में मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।