- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसूनी बारिश का दूसरा दौर शुरू होने वाला है जिससे एक बार फिर से प्रदेश में बारिश का दौर देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 6 जुलाई से से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि कई जिलों में बारिश हो भी रही है। लेकिन पूरे प्रदेश में मानसून का दूसरा चरण आज से एक्टिव हो सकता है।
प्रदेश के कुछ स्थानों में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग की माने तो आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और बीकानेर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोटा, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और बीकानेर जिले में भारी बारिश हो सकती है।
pc- naidunai