- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई जारी है औैर ऐसे में बारिश के आसार भी कम है, लेकिन वेदर सिस्टम एक्टिव होने के बाद कुछ दिनों में बारिश के आसार बन सकते है। वैसे बता दें की इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है और कहीं से बारिश या बूंदाबांदी की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में गर्मी और उमस फिर लोगों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन दिन के साथ-साथ रात और सुबह में तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव भी जारी है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 12 और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा और सर्दी की शुरूआत हो जाएगी।
वहीं मानसून की बात करें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली सहित देश के बड़े हिस्सों से वापसी कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों और पश्चिमी राजस्थान के कई भागों से शनिवार को मानसून वापसी का प्रारंभ हो चुका है।
pc- kisantak.in