Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

varsha | Monday, 29 May 2023 03:15:48 PM
Weather Update: Chance of heavy rain in Rajasthan

जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को भी आंधी और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजसमंद के कुम्भलगढ़ और पाली के एरिनपुरा में अधिकतम आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर में सात सेमी, खेरवाड़ा (उदयपुर), पोकरण (जैसलमेर), करणपुर (गंगानगर), पाली और जोधपुर में पांच-पांच सेमी तथा अन्य इलाकों में पांच सेमी से कम बारिश दर्ज की गई।राज्य में लगातार हो रहे बारिश के बाद रात के वक्त तामपान में गिरावट दर्ज की गयी और सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Pc:Mahanagar Times



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.