- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। देश में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी बारिश के कारण लोगों को मई की भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। दो दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में आगामी दो दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 मई तक बारिश का दौर बना रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों में बर्फबारी तथा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होनेे का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
वहीं, आज राजस्थान के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात में बारिश होने की पूरी संभावना है।
PC: livehindustan