- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में धीरे-धीरे सर्दी का प्रभाव नजर आने लगा है। देश में जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग क अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 23 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने की उम्मीद है।
इसका प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर देखने को मिल सकता है। इसी के तहत बनिहाल, श्रीनगर, पटनीटॉप समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से 24-25 नवंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में मौसम के बदलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी समय में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के बाद दिल्ली और उससे सटे इलाकों में सर्दी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान गिरने की संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटो में केरल, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इससे भी सर्दी का प्रभाव बढऩे की संभावना है।
PC: popularmechanics