- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भीषण गर्मी का सामना कर रहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों के लिए मौसम को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण देश के इन क्षेत्रों में आगामी दिन दिन बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। जिससे लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत से टकरा रहा है। इसका प्रभाव जम्मू-कश्मीर में नजर आना शुरू हो चुका है। 24-25 मई को इसका प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-एनसीआर में नजर आएगा। मॉनसून पर अल-नीनो का प्रभाव जून से शुरू हो सकता है। इसके कारण इस बाद देश में औसत से भी कम बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, 26 मई तक राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, तेज अंधड़-आंधी, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
PC: popularmechanics