- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सौगाते देने में कमी नहीं छोड़ रहे हैं, हर दिन वो कोई ना कोई बड़ा काम देश के लिए कर ही रहे है जिससे की लोगों को हमेशा फायदा मिलता रहे। ऐसे में मोदी आज उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें की यह ट्रेन देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली-देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा।
प्रधानमंत्री आज आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ देहरादून पहुंचे है।
pc-gnttv.com