- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को आज पूरे 17 दिन हो चुके है, सरकार की और से वो हर कोशिश की जा रही है जिससे की उन्हें बाहर निकाला जा सके, लेकिन सफलता है की हाथ नहीं आ रही है। ऐसे में अब सरकार ने मजदूरों को निकालने के लिए छह सदस्यीय रैट माइनर्स की टीम बुलाई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार शाम सात बजे सेना की मदद से टीम ने हाथ से खोदाई शुरू कर दी है। अब तक एक मीटर पाइप आगे बढ़ाया जा चुका है। ऑगर मशीन के फेल होने के बाद हाथ से खोदाई कराने का फैसला किया गया है, ऐसे में अब ये काम पूरा होने में थोड़ा और समय लग सकता है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो पहाड़ के ऊपर से भी खोदाई का काम चल रहा है। अब तक 36 मीटर से अधिक की खोदाई की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार रैट माइनिंग टीम के दो दो सदस्य इस काम को अलग अलग समय में पूरा कर रहे है। इनके पास छोटे फावड़े, छोटी ट्रॉली, ऑक्सीजन मास्क और हवा को सर्कुलेट करने के लिए एक ब्लोअर है।
pc- NDTV.IN