Uttar Pradesh: साइबर ठगों ने अंशकालिक काम दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए ठग लिये

varsha | Friday, 02 Jun 2023 03:05:11 PM
Uttar Pradesh: Cyber thugs cheated 11 lakh rupees on the pretext of providing part time work

नोएडा (उप्र)। घर बैठे कमाई का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठगों ने उसे वीडियो लाइक करने का काम देकर इस वारदात को अंजाम दिया।

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के अजुनेश साही ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह घर बैठे अंशकालिक काम कर मोटी रकम कमा सकते हैं तथा उन्होंने उन्हें प्रति वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये देने का वादा किया।

यादव ने बताया कि शुरुआत में इस काम के बदले कुछ पैसे भी उनके खाते में भेजे गए तथा फिर, इन ठगों ने एक टेलीग्राम लिंक साझा करते हुए उन्हें ग्रुप में जोड़ा तथा अधिक मुनाफा का लालच देकर उनसे पैसे निवेश करवाया।थाना प्रभारी के अनुसार साइबर ठगों के झांसे में आकर साही ने 11 लाख रुपये निवेश कर दिया लेकिन जब उन्होंने मुनाफा मांगा तो साइबर ठग उन्होंने ग्रुप से बाहर कर दिया।यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pc:Aurora Systems Consulting



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.