UP Accident: ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, तीन की मौत

varsha | Wednesday, 17 May 2023 03:06:58 PM
UP Accident: Truck hits motorcycle, three killed

बाराबंकी (उप्र)। जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम चौबीसी पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस सवार एक महिला तथा दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये और ट्रक से कुचल कर तीनों की मौत हो गई।ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजमार्ग एंबुलेंस और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शवों की शिनाख्त तथा ट्रक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Pc:News1India



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.