Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि ने फिर दिया सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान

Shivkishore | Thursday, 21 Sep 2023 08:18:19 AM
Udhayanidhi Stalin: Udhayanidhi again gave controversial statement regarding Sanatan Dharma

इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु सीएम के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है। अभी उनके पहले बयान पर शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर समाप्त नहीं हुआ की अब फिर से नया बयान देकर उन्होंने विवाद पैदा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अबकी बार उन्होंने कहा कि द्रविड़ आंदोलन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था।

उदयनिधि ने यह भी कहा की यह प्रयास जारी रहेगा। उनका यह बयान एक बार फिर से सनातन धर्म पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के दो सप्ताह बाद आया है। बता दें की उनके पिछले बयान ने पूरे देश में विवाद पैदा कर दिया और बीजेपी ने स्टालिन के बहाने इंडिया गठबंधन को घेरा था। ऐसे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इसे ही मुद्दा बनाया हुआ है।  

मीडिया रिपाटर्स की माने तो उदयनिधि ने बुधवार को मदुरै में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे उन पुजारियों से खतरा नहीं जो मेरी मौत का आह्वान करते हैं और मेरे सिर की कीमत की घोषणा करते हैं। 

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.