- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार नए कैंपेन ‘सौगात-ए-मोदी’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है। इसको लेकर अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ‘
सौगात-ए-मोदी’ कैंपेने को लेकर उद्धव ठाकरे ने बोल दिया कि अब भारतीय जनता पार्टी को आधिकारिक तौर पर ऐलान करना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोल दिया कि वे उन लोगों को ‘सौगात-ए-सत्ता’ बांट रहे हैं, जिनके घर बुलडोजर से ध्वस्त हो गए और कई लोग सांप्रदायिक दंगों में मारे गए।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि होली में मुसलमानों पर तंज कसने वाले अब चुनाव के समय पूरन पोली बांटते नजर आ रहे हैं। क्या ये सौगात केवल बिहार चुनाव तक ही सीमित है या इसे आगे भी जारी रखा जाएगा? खबरों के अनुसार, सौगात-ए-मोदी किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी शामिल है।
PC: khabarfast
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें