कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान पर Uddhav Thackeray ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जो गद्दार है...

Hanuman | Monday, 24 Mar 2025 02:57:08 PM
Uddhav Thackeray reacted to comedian Kunal Kamra's controversial statement

इंटरनेट डेस्क। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान से महाराष्ट्र में हंगामा खड़ा हो गया है। बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताआ और भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में बोल दिया कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है, जो गद्दार है, वो गद्दार है। 

आपका बात दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। कुणाल कामरा ने शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है के गीत पर पैरोडी सॉन्ग बनाकर एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को उनके कमेंट नागवार गुजरे।

इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने उग्र रूप दिखाते हुए मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोडफ़ोड़ कर दी। इस मामले में  कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी गई है। 

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.