- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बड़ा स्ट्रोक खेला है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए 2100 रुपए देने का ऐलान करने के बाद आज संजीवनी योजना को लाने की घोषणा की है। उन्होंने बुजुर्ग के लिए इस योजना का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज इस संबंध में बोल दिया कि हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में फ्री इलाज करवाने का मौका होगा।
अरविंद केजरीवाल ने बोल दिया दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनने पर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम सरकार करेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें