- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने आरबीआई एक सर्वे को लेकर छपी एक खबर को लेकर ये बड़ी बात की है। टीकाराम जूली ने इस खबर को पोस्ट कर ट्वीट किया है। इसके माध्यम से उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक ट्वीट किया कि देश में आरबीआई ने एक सर्वे करवाया। इस सर्वे में 75 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनका खर्च बढ़ गया है, लेकिन आमदनी घट गई है। नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है।
आज आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी जैसे जरूरी सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी न घर चला पा रहा है, न भविष्य के लिए कुछ बचा पा रहा है। वहीं रोजगार के हालात और खराब हैं। लोगों की न कमाई बढ़ रही है और न काम के नए मौके मिल रहे हैं। लेकिन...नरेंद्र मोदी इन सारी बातों से बेफिक्र हैं। वे जनता को महंगाई और बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंसाकर अपनी जिंदगी मजे से जी रहे हैं, ऐश कर रहे हैं।
प्रदेश के लोगों से की है ये अपील
इससे पहले टीकाराम जूली ने बारिश को लेकर भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूर्णतया अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में लगातार प्रदेश भर से जनहानि की खबरें बेहद दुखदायी है, मैं आमजन से विनती करना चाहूंगा कि ऐसे समय में पानी के साथ जीवन को ख़तरे में न डालें सावधानी बरतें एवं भराव के स्थानों पर जाने से बचें। सुरक्षा ही बचाव है।
PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें