- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देश में महंगाई को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 105वें स्थान पर आने के बाद टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि महंगाई का आलम ये है कि खाद्य सुरक्षा में ग़रीबों को राशन का प्रावधान होने के बावजूद मोदी जी ने देश की जनता को भुखमरी में "विश्वगुरु" बना दिया है! Global Hunger Index में भारत 105वें स्थान पर आ गया है।
सितंबर महीने में रीटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुँची है, जो 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है। अगस्त में ये 3.65% पर थी। मोदी जी ने पिछले साढ़े 10 सालों में साढ़े 10 सेकंड भी भाजपाई महँगाई की लूट में कमी नहीं की है ! ध्यान भटकाने की राजनीति अब नहीं चलेगी, जनता बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी !
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें