इस बात के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर बिफरे Tika Ram Jully, कहा- भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई...

Samachar Jagat | Thursday, 11 Jul 2024 11:53:47 AM
Tika Ram Jully got angry at the central government of Narendra Modi for this, said- imposed by the BJP government..

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देश की जीडीपी को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि  भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई नोटबंदी, गलत जीएसटी और बिना सोचे-समझे लॉकडाउन जैसी नीतियां देश में आर्थिक तबाही लेकर आईं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘इंडिया रेटिंग्स’ का कहना है कि इन तीन नीतियों की वजह से देश की जीडीपी को 11.3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, असंगठित क्षेत्र में 63 लाख कारोबार बंद हो गए और 1 करोड़ 60 लाख नौकरियां खत्म हुईं। 

दुनिया के सबसे युवा देश में, जहां नए-नए अवसरों के दरवाजे खोलने थे, लाखों अवसर छीन लिए गए। जहां करोड़ों नए रोजगार पैदा करने थे, वहां करोड़ों रोजगार खत्म कर दिए गए। भाजपा का ‘डबल इंजन’ मॉडल असल में जनता के लिए ‘ट्रबल इंजन’ है, जो नौकरियां, उद्योग धंधे, देश की अर्थव्यवस्था- सबको नुकसान पहुंचा रहा है।

PC:  rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.