Narendra Modi के शपथ ग्रहण करने के अगले ही दिन चुनाव आयोग ने उठा लिया है बड़ा कदम

Hanuman | Monday, 10 Jun 2024 02:09:11 PM
The very next day after Narendra Modii took oath, Election Commission took a big step

इंटरनेट डेस्क। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग की ओर से आज सात राज्यों की 13 रिक्त विधानसभा सीटों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विधानसभा सीटों के उप चुनाव 10 जुलाई को होंंगे।  चुनाव आयोग आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, देश के सात राज्यों की 13 रिक्त सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। 

आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की डेहरा, हमीरपुर और नालागढ़, पंजाब की जालंधर पश्चिम (अजा), बिहार की रुपौली, रायगंज और रामघाट दक्षिण (अजा), पश्चिम बंगाल की बगदा (अजा) और मानिकतला, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) , उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर तथा तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट के लिए उपचुनाव होगा। इसके लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी।

चुनाव आयोग आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन सीटों के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 21 जून तक भरे जाएंगे। उनकी जांच 24 जून को की की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 26 जून तय की गई है। मतदान 10 जुलाई को होंगे। वहीं परिणाम की घोषणा 13 जुलाई को होगी। उपचुनावों की पूरी प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी होगी। 

PC: outlookindia

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.