जिसका लम्बे समय से था इंतजार, Modi कैबिनेट ने उस बिल को दे दी है आज मंजूरी

Hanuman | Thursday, 12 Dec 2024 03:05:13 PM
The bill which was awaited for a long time has been approved by the Modi cabinet today

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर आज एक बड़ा कदम उठा लिया है। खबरों के अनुसार, मोदी कैबिनेट ने आज वन नेशन, वन इलेक्शन यानी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल को अपनी स्वीकृति दे दी है।

खबरों के अनुसार, मोदी सरकार की ओर से अब संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस संबंध में एक व्यापक विधेयक लाया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव का पुरजोर समर्थन किया था। उन्होंने इस दौरान बोल दिया था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा आ रही है। 

खबरों के अनुसार, सरकार  द्वारा अब वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की राय भी ली जाएगी। इसी कारण अब इस बिल को संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजा जा सकता है। खबरों के अनुसार, इस बिल पर कम से कम 50 प्रतिशत राज्यों से समर्थन लेना होगा। इसके बाद अनुच्छेद 327 में संशोधन कर इसमें एक देश एक चुनाव शब्द को जोडऩा होगा। 

PC: navjivanindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.