- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे है, अब तक तीन राज्यों में चुनाव हो चुके है, आज चौथे राज्य में वोटिंग हो रही है और इसके बाद 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी। ऐसे में भाजपा ने राजस्थान की रणभेरी थमने के बाद मिशन तेलंगाना शुरू कर दिया है।
अब भाजपा के सभी नेताओं का ध्यान तेलंगाना पर लग गया है। बता दें की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक तेलंगाना और उसके पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रमुख केंद्रीय नेता भी राज्य में जमकर प्रचार करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इनमें सभाएं, सम्मेलन और रोड शो शामिल हैं। 27 नवंबर को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा। भाजपा के लिए तेलंगाना के विधानसभा चुनाव उसकी दक्षिण भारत की भावी चुनावी रणनीति के मद्देनजर काफी अहम है।
pc- abp news