- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में जब से जदयू और राजद के बीच गठबंधन टूटा हैं, तब से ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। जन विश्वास यात्रा पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी कुमार ने सोमवार को कोसी व सीमांचल के जिलों में नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के थके हुए नेता हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। बिहार की जनता उनसे ऊब चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। यदि और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही दम लेते।
लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देना एनडीए नेताओं को पच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया, जातीय गणना हमने कराया, जो मेडल लाएगा वह नौकरी पाएगा यह स्कीम भी मेरे द्वारा लायी गयी है। यह सब देख भाजपा और नीतीश कुमार घबरा गए।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।