- SHARE
-
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन मंगलवार को सिंगापुर तथा जापान की नौ-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और कहा कि उनकी यात्रा का मकसद राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करना है।
स्टालिन ने पिछले साल दुबई की अपनी ऐसी ही यात्रा के दौरान छह निवेशकों के साथ 6,100 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे राज्य में 15,100 नौकरियां सृजित होंगी।उन्होंने विदेश रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘सिंगापुर तथा जापान की यात्रा का अहम उद्देश्य 2024 के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को निमंत्रण देना है।’’
उन्होंने बताया कि वह अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सम्मेलनों के जरिये भावी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने स्टालिन की विदेश यात्रा पर सवाल उठाया। अन्नाद्रमुक महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि निवेश के नाम पर मुख्यमंत्री ‘मौज मस्ती’ करने गए हैं।
Pc:ABP News