- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया हैं इस फैसले का असर ऐसा होगा की अब सांसद और विधायक भी इसके बारे में 10 बार सोचकर निर्णय लेंगे। बता दें की वोट के बदले नोट मामले में एक बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है। अब अगर सांसद पैसे लेकर सदन में भाषण या वोट देते हैं तो उनके खिलाफ केस चलाया जा सकेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पिछले फैसले को पलट दिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 1998 के नरसिम्हा राव के फैसले को पलट दिया है। 1998 में 5 जजों की संविधान पीठ ने 3 अनुपात 2 के बहुमत से तय किया था कि इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलटने के चलते सांसद या विधायक सदन में मतदान के लिए रिश्वत लेकर मुकदमे की कार्रवाई से नहीं बच सकते हैं। बता दें की बेंच ने सहमति से दिए गए अहम फैसले में कहा है कि विधायिका के किसी सदस्य द्वारा किया गया भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को खत्म कर देती है।
pc- panchjanya.com