Himachal Pradesh में आसमान से टूटा कहर, बादल फटने से दो की मौत, कई लोग हैं अभी लापता

Hanuman | Thursday, 01 Aug 2024 10:25:39 AM
Sky wreaks havoc in Himachal Pradesh, two killed due to cloudburst, many people are still missing

इंटरनेट डेस्क। केरल के वायनाड के बाद अब हिमाचल प्रदेश में आसमान से कहर टूटा है।  यहां पर भारी बारिश के बाद शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी हिस्सों में बादल फटने से तबाही मच गई है। शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटने के बाद समेज खड्ड में बाढ़ का कहर लोगों को झेलना पड़ा है। शिमला जिला आपदा प्रबंधन सूचना मिलने पर अलर्ट हो गया है। यहां पर बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं बहुत से लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। 

रामपुर से 36 लोग हैं लापता
खबरों के अनुसार, शिमला जिला से सटे निरमंड के बागीपुल से सात और रामपुर से 36 लोग लापता हैं। शिमला के एसपी से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर दो लोगों की मौत हो चुकी है।  इस प्राकृतिक हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीएसआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं। 

बादल फटने से सडक़ कई जगह बंद होने के कारण बचाव दल को हो रही है परेशानी
खबरों के अनुसार, बादल फटने से सडक़ कई जगह बंद होने के कारण बचाव दल को दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटना स्थल पर जाना पड़ रहा है।  खबरों के अनुसार, प्रदेश के मंडी जिले की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद पानी का सैलाब आया। इसके कारण बहुत से लेाग घरों को छोडऩे कर  बचने के लिए जंगल की ओर भागे थे। यहां पर बचाव कार्य जारी है। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.