Sidhi bus accident : बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जताया शोक

varsha | Saturday, 25 Feb 2023 10:56:35 AM
Sidhi bus accident: BJP president Vishnudutt Sharma expressed mourning

सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सीधी रीवा मार्ग पर देर रात हुए भीषण हादसे के बाद अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूरा भाजपा परिवार हादसे में हताहत लोगों के परिजन के साथ है।

शर्मा ने घायलों से मुलाकात के बाद अपने बयान में कहा कि पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते उनकी हताहत लोगों के साथ संवेदनाएं हैं। हम सब उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जो इस घटना में हताहत हुए हैं। उचित व्यवस्था से लेकर इलाज तक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान संवेदनशीलता के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी हादसे से प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के साथ खड़ी है। सीधी जिले में कल देर रात एक ट्रक द्बारा कम से कम दो बसों को टक्कर मार दी गई थी। भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.