- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बात के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बोल दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो वह भी बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मदद जरूर करती।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर ने इस दौरान बोल दिया कि अगर भारत शेख हसीना की सहायता नहीं कर तो तो दोस्त देशों को गलत संदेश जाता। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव से भारत को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
गौरतलब हैं कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था। इसके बाद आंदोलन के उम्र रूप लेने के बार शेख हसीना पीएम पद छोडक़र भारत आ गई थी। बाद में बांग्लादेश में लोगों द्वारा जमकर अपने देश में तोड़ फोड़ की गई।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें