Sharad Pawar: इजरायल पर बयान देकर फंसे शरद पवार, देश की राजनीति गरमाई, गडकरी ने की निंदा

Shivkishore | Thursday, 19 Oct 2023 12:48:58 PM
Sharad Pawar: Sharad Pawar trapped after giving statement on Israel, country's politics heated up, Gadkari condemned

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास यु्द्ध का असर भारत के राजनेताओं पर भी दिखाई देने लगा है। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बयान दिया था जिसके बाद से देश की राजनीति गर्म है। बता दें की शरद पवार के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी नाराज हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की मोने तो गडकरी ने कहा कि मैं शरद पवार के गैरजिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करता हूं। भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लगातार खड़ा रहा है। असल में पवार ने जारी युद्ध के बीच कहा था कि इजराय का हमास पर हमला वह एक आतंकवादी हमला है।

शरद पवार ने क्या कहा था?
शरद पवार ने कहा था कि फिलिस्तीन की पूरी जमीन है और इजरायल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। घर, जगह, जमीन सब फिलिस्तीन का था लेकिन अब इजरायल ने उन सबपर अपना अधिकार जमा लिया है। इजरायल एक बाहरी है लेकिन जमीन मूल रूप से फिलिस्तीन की है। पवार ने आगे कहा कि एनसीपी उन लोगों के साथ खड़ी है जो मूल रूप से इजरायल के रहने वाले हैं। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.