शंकराचार्य का बड़ा बयान : "प्रधानमंत्री दाढ़ी रखे है, वे खुद को संत मानते होंगे, लेकिन वात्स्व में.."

varsha | Wednesday, 02 Oct 2024 12:45:35 PM
Shankaracharya's big statement:

PC: INH News

बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद ने बड़ा बयान दिया है। वे तीन दिन तक वहां मौजूद रहेंगे। 

तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मुद्दे पर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- जब तक पूर्ण जानकारी ना हो, तब तक कुछ बोलना ठीक नहीं है,

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा- प्रधानमंत्री दाढ़ी रखे है, वे खुद को संत मानते होंगे, लेकिन वास्तु स्थिति ये है कि वे खुद को किसी से कम नहीं मानते, रामजी ने भाजपा का भट्टा बिठा दिया। मोदी की गारंटी, अब नकारे नीतिश और नायडू के सहारे चल रही है. इसलिए ज्यादा महत्वकांक्षी नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने कहा शंकराचार्य भाजपा काल में कांग्रेसी कहे जाते है, और कांग्रेस काल में भाजपाई कहे जाते है, शंकराचार्य किसी के पक्ष धर नहीं होते, इसको जो भी लांछित करेंगे, वे खुद भी लांछित हो जायेगा। 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर कहा कि मेरे कोई दुश्मन नहीं है और ना मैं किसी का दुश्मन हूँ. जिन्होंने ने विरोध किया उनका बंटाधार हो गया, और जिसका विरोध किया गया, उनका काम हो गया। 

महंगाई पर उन्होंने बयान देते हुए कहा-  25 रुपए किलो में बनने वाली सामग्री 27 रुपए में बिक जाती थी, अब वो बाजार में 250 रुपए तक लोग को मिल रही है, अब इतने दलाल हो गए है कि महंगाई हो गई है। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.