- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली में पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है।
हालांकि इस दौरान छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अगले आदेश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित हो जाएंगे।
आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है। प्रदेश का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 के पार पहुंच गया था। प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से आज से ग्रेप-3 लागू करने का फैसला किया है। इसी के तहत निर्माण से संबंधित कामों पर प्रदूषण नियंत्रण में आने तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। लोगों का यहां पर दम घुटने लगा है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें