- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों चर्चाओं में है। हाल ही में उनका एक इंटरव्यू इसकी वजह बना हुआ है। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर देश के पीएम मोदी के बारे में चर्चा की थी। लेकिन आज बात इंटरव्यू की नहीं है। बात अब यह है की मलिक को सीबीआई ने एक घोटाले के मामले में तलब किया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने उन्हें समन भेजकर केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ का जवाब देने को कहा है। खबरों की माने तो इस मामले में मलिक ने कहा कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए बुलाया है। हालांकि सीबीआई की तरफ से इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मलिक ने सीबीआई के समन को लेकर पुष्टि की है। उन्होंने कहा अभी मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा। सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल उनसे पूछताछ की थी।