- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। इस आग को भुजाने में 15 से भी ज्यादा दमकलों को घंटों लग गए लेकिन वहां से धुंआ अभी भी निकलता दिखाई दे रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने की वजहों का पता लगाने और अन्य पहलुओं की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
आपको बता दें की यह भवन सचिवालय के पास ही बना हुआ है और प्रशासनिक भवन होने के चलते सतपुड़ा भवन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे जिनके आग में जलने की आशंका है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भोपाल कलेक्टर ने बताया कि आग को बुझाने में आर्मी और सीआईएसएफ के जवानों की मदद ली गई।
वहीं सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इसको लेकर आरोप लगाए है। बता दें कि आग की भयावहता को देखते हुए सीएम शिवराज ने केंद्र से भी मदद मांगी थी।
PC- AAJ TAK