- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने ईडी को पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। बता दें की बुधवार देर शाम को उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे। उन्हें दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि यह मोदी जी का अन्याय है। वह चुनाव हार जाएंगे, वह आगामी लोकसभा चुनाव हार रहे हैं। अदालत के सामने पेशी के वक्त उनके पिता दिनेश कुमार सिंह भी अदालत में मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्पेशल जज ने ईडी को आप नेता की पांच दिन की रिमांड सौंपी है। ईडी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूर ने अर्जी देते हुए अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी। जज ने अर्जी पर विचार करने के बाद जांच एजेंसी से कुछ सवाल किए। जवाब में ईडी ने कहा कि मामले में कुल तीन करोड़ का लेनदेन है। संजय सिंह के कर्मचारी सर्वेश मिश्र ने लेनदेन की बात मानी है।
pc- v9hindi.com