- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किले कम होते नजर नहीं आ रही है। दिल्ली की विवादित शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ ईडी को ठोस सबूत मिले है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आप नेता की रिमांड बढ़ाते हुए अदालत ने गौर किया कि हालिया छापेमारी में जांच एजेंसी को कुछ ऐसी चीजें मिलीं हैं जिनके संबंध में उससे हिरासत में गहनता से पूछताछ की जरूरत है।
ईडी के दावों के मुताबिक, उसे लगभग 200 जीबी का ताजा डिजिटल एविडेंस मिला है, जिसका आकलन संजय सिंह की मौजूदगी में करना होगा। इसके अलावा उस गवाह से संजय सिंह का आमना-सामना कराया जाना है जिसने न केवल पंजाब में कुछ शराब लाइसेंस देने में आरोपी की कथित भूमिका का जिक्र किया है, बल्कि दिल्ली में भी इसका जिक्र मिला है।
वहीं अदालत ने जांच अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जितना भी डिजिटल डेटा है, उसका आकलन इस दौरान पूरा हो जाना चाहिए। इसी तरह जिन भी लोगों से आरोपी का आमना-सामना कराया जाना है, वो भी इस अवधि में ही खत्म करने का निर्देश है।
pc- aaj tak