Sachin Pilot ने राहुल गांधी को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, इस बात की कर दी है कड़े शब्दों में निंदा

Hanuman | Wednesday, 04 Dec 2024 03:05:42 PM
Sachin Pilot has said this big thing about Rahul Gandhi, has condemned this thing in strong words

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा संभल जाने से रोकरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों पर तो भाजपा आघात करती ही आई है, लेकिन अब वह मानवता के प्रति भी संवेदनहीनता दिखाने लग गई है।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर पीडि़तों का दुख बांटना चाहते थे, परंतु उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया है जो तानाशाही शासन की पराकाष्ठा है। राहुल जी ने अकेले संभल जाने का भी प्रस्ताव रखा, परंतु उनकी यह बात भी नहीं मानी गई। यह सीधे तौर पर संवैधानिक अधिकार पर प्रहार है।

आखिर ऐसी क्या सच्चाई है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन छिपाना चाहते हैं? शोक संतप्त लोगों का दुख-दर्द बांटना, उन्हें संबल देना क्या गुनाह है? इस अलोकतांत्रिक कृत्य एवं तुच्छ हथकंडों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस अन्याय के समक्ष हम कभी नहीं झुकेंगे, न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

PC:  jansatta 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.