- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर के तीन राज्यों से राज्यसभा चुनाव के लिए कई केंडिडेट इस समय अपना नाम दाखिल करने में लगे है। इन राज्यों में गुजरात, गोवा और बंगाल शामिल है। साथ ही इन तीनों राज्यों की 10 सीटों पर यह चुनाव होना है। वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा चुनाव लड़ रहे है।
जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात, गोवा और बंगाल की कुल 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होना है, जिसमें गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार गुजरात की तीन सीटों में से एक सीट के लिए जयशंकर सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें की अगस्त में जयशंकर का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जयशंकर के अलावा, गुजरात से राज्यसभा सदस्य दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह का भी कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है।
pc- jagaran.com