- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपने देश आने का न्योता दिया है। बता दें की अभी विदेश मंत्री जयशंकर इस समय रूस की पांच दिनों की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी को अगले साल रूस आने का न्योता दे दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मुलाकात के दौरान पुतिन ने जयशंकर से कहा कि हम हमारे अजीज दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वो जल्दी ही रूस आएं। प्लीज उन्हें बताएं कि हम उन्हें यहां आमंत्रित करना चाहते हैं।
खबरों की माने तो इस दौरान पुतिन ने कहा कि मैं जानता हूं कि अगला साल चुनावों के लिहाज से भारत के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। अगले साल भारत में आम चुनाव हैं, हम चाहते हैं कि चुनाव में हमारे दोस्त की जीत हो। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री मोदी का खत भी सौंपा।
pc- NDTV.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।