- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश विकास की गति के नए आयाम छू रहा है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने देश को रैपिड रेल की सौगात दी है। फिलहाल यह रेल दिल्ली-मेरठ के बीच चलेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन किया और इस खंड पर चलने वली ‘नमो भारत’ ट्रेन में यात्रा की।
बता दें की यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। प्रधानमंत्री को यात्रियों और ट्रेन के चालक दल के सदस्यों से बात करते भी देखा गया। उद्घाटन समारोह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के साहिबाबाद स्टेशन पर हुआ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी कहा की हम जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है। बता दें की पीएम ने यह भी की आने वाले समय में हम इस ट्रेन को राजस्थान में भी लेकर जाएंगे।
pc- business-standard.com