- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से राहत मिली है। खबर ये है कि राम रहीम को हत्या के मामले में उच्च न्यायालय की ओर से बरी कर दिया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को बदल दिया है। खबरों के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के साथ ही चार अन्य लोगों को भी इस आरोप से बरी किया है।
इन सभी लोगों को डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए दोषी माना गया था। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से सीबीआई कोर्ट के निर्णय को रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरा सच्चा सौदा की ओर से भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चुनाव ड्यूटी के लिए 15 सदस्यीय समिति भी बनाई थी।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें