- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और उसी दिन भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में गर्भगृह में लगाई जाने वाली मूर्ति बनकर तैयार हो चुकी है और जिस मूर्ती को वहां रखा जाना है वो भी फाइनल हो चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्नाटक के जानेमाने मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में लगाई जाएगी।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह ऐसा मौका होगा जो पूरे देश के लिए खास होगा। वहीं कर्नाटक के लिए यह इसलिए बहुत खास है क्योंकि यहां के मूर्तिकार की बनी मूर्ति मंदिर में स्थापित होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी बात को साझा करते हुए कहा, मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है। इससे राज्य के श्रीराम का गौरव और प्रसन्नता दोगुनी हो गई है। मूर्तिकार योगीराज अरुण को हार्दिक बधाई। बता दें की मूर्ति तराशने के लिए तीन मूर्तिकार चुने गए थे और तीन मूर्तियों का निर्माण हुआ था, जिनमें से योगीराज की मूर्ती का चयजन हुआ है।
pc- www.4to40.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।