- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लगभग 25 दिन पूरे हो चुुके हैं और देशभर से श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी हैं। हालांकि अब भीड़ कम होने लगी है। लेकिन इसके साथ ही अब श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बड़ा फैसला किया है। जिससे श्रद्धालुओं सरलता से रामलला का दर्शन सुलभ हो सकेगा।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो तीर्थ क्षेत्र ने इसके लिए सुगम दर्शन व विशिष्ट दर्शन की दो नई श्रेणी तय की है। इस श्रेणी में दर्शन की सुविधा सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे के मध्य दो-दो घंटे की छह अलग-अलग स्लाट में मिलेगी। इस श्रेणी में ‘पास’ निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग स्लाट के निर्धारित समय में पहुंचने की अनिवार्यता रहेगी अन्यथा ‘पास’ निरस्त माना जाएगा।
वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। अब दोपहर 12.00 बजे की आरती के बाद 1.00 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। आरती के समय भक्तों को दर्शन होंगे, लेकिन आरती के बाद पट बंद कर दिए जाएंगे। आरती के साथ अब विशेष दर्शन के लिए भी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।